मध्य प्रदेश उद्योगों की स्थापना एवं परिचालन का सरलीकरण अधिनियम, 2023, (एप्ट. 13 ऑफ 2023, पारित 6 अप्रैल 2023) का उद्देश्य राज्य में उद्योग स्थापित करने एवं संचालित करने में प्रक्रियाओं को सरल और शीघ्र बनाना है। अधिनियम के तहत एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड को नोडल एजेंसी नामित किया गया है, जो ऑनलाइन निवेश प्रस्तावों की मंज़ूरी और मान्यता जारी करेगी। यह अधिनियम निर्वाचित क्षेत्रों में उद्योगों को प्रारंभिक अनुमति अवधि (3 वर्ष या परिचालन आरंभ तक) बिना अतिरिक्त निरीक्षण या स्वीकृति के शुरू करने की सुविधा देता है, जिससे औद्योगिक निवेश को तेज़ और निर्बाध बनाया जा सके